सेंट स्टीफंस स्कूल ने जीती सॉकर चैंपियनशिप

आईसीएसई इंटर स्कूल फुटबॉल चैंपियनशिप फॉर जूनियर बॉयज में सेंट स्टीफंस स्कूल ने टाइटल हासिल किया है। उन्होंने चंडीगढ़ रीजन के फाइनल में स्ट्रॉबेरी फील्ड स्कूल को 1-0 से हराया। दोनों टीमों के बीच पहले मिनट से ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। स्ट्रॉबेरी फील्ड स्कूल ने पहले दस मिनट में मूव तो बनाया लेकिन वे गोल नहीं कर सके। वहीं दूसरी ओर से सेंट स्टीफंस स्कूल की टीम भी उनके डिफेंस को परेशानी में डालती रही। 35वें मिनट के बाद सेंट स्टीफंस स्कूल टीम ने आक्रमण को तेज किया। इसमें उन्हें तीन मिनट बाद ही सफलता भी मिल गई। 38वें मिनट में वेदांश वर्मा को अपने साथी से मिली पास को गोल में डालने में कोई गलती नहीं की। इस गोल के बाद स्ट्रॉबेरी फील्ड स्कूल ने गोल का इक्वलाइजर तलाशने की काफी कोशिश की लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके। स्कूल डायरेक्टर हैराल्ड कारवर और प्रिंसिपल लुइस लापेज ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Comments

Popular posts from this blog