पेट्रोल-डीजल अब तक के उच्च स्तरों पर, दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 78.52 रुपए का हुआ; क्रूड महंगा होने का असर

पेट्रोल के रेट शुक्रवार को अब तक के उच्च स्तर पर पहुंच गए। क्रूड महंगा होने की वजह से पेट्रोल में 21 से 23 पैसे की बढ़ोतरी की गई। डीजल 28 से 30 पैसे तक महंगा हुआ है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 78.52 रुपए का हो गया। इससे पहले 29 मई को कीमत 78.43 रुपए थी। तेल कंपनियों ने उस वक्त 14 मई से 29 मई तक लगातार रेट बढ़ाए थे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Comments

Popular posts from this blog

बिजनौर: गंगा नदी में ग्रामीणों से भरी नाव पलटी, दो शव बरामद; 11 को सुरक्षित निकाला गया और 14 लापता