कश्मीर: आतंकियों ने पुलिसकर्मियों के अगवा परिजन में से 3 को छोड़ा, 5 अब भी कब्जे में

जम्मू-कश्मीर में पुलिसकर्मियों के अगवा किए आठ परिजन में से तीन को शुक्रवार शाम रिहा कर दिया है। इन्हें गुरुवार रात राज्य के अलग-अलग इलाकों से अगवा किया गया था। बताया जा रहा है कि आतंकी इन लोगों को उनके घर से उठाकर ले गए। सुरक्षा एजेंसियां इसे हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी सैयद सलाहुद्दीन के बेटे सैयद शकील अहमद की गिरफ्तारी से जोड़कर देख रही है। पहले गंदेरबल से भी एक पुलिस जवान के परिवार के सदस्य को अगवा होने की जानकारी मिली थी। लेकिन दक्षिण कश्मीर के एसएसपी ने इस घटना से इनकार किया है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Comments

Popular posts from this blog