
सनराइज आएटा टैलेंट सीरीज टेनिस के बॉयज अंडर-16 में जितिन कुमार छेत्री ने गलती नहीं की और टाइटल पर कब्जा कर लिया। चंडीगढ़ क्लब में खेले गए फाइनल मैच में उनका सामना आदित्य चौहान के साथ था। जितिन को उनके खिलाफ तीन सेट में जीत मिली। वहीं अंडर-14 में खिताब सनत गोयल को मिला। उन्होंने श्रयवीर के खिलाफ तीन सेट में जीत हासिल की।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Comments
Post a Comment