रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा बोले-एनडीए के ही कुछ लोग नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बनने देने की कर रहे साजिश

रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने किसी पार्टी या नेता का नाम लिए बिना कहा- एनडीए में ही कुछ लोग हैं, जो नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम नहीं बनने देने की साजिश कर रहे हैं। पिछले दिनों के खीर वाले बयान पर सफाई दी-मैंने न तो राजद से दूध मांगा है न ही भाजपा से चीनी। दरअसल खीर समाज के सभी वर्गों के भाईचारा की बात है। एनडीए में अभी सीटों के तालमेल पर कोई बात नहीं हुई है। मीडिया में ही सीट का बंटवारा किया जा रहा है। इस खबर की लोजपा नेता रामविलास पासवान ने भी खंडन कर दिया है। शुक्रवार को वे पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Comments

Popular posts from this blog