चाकू से गोद कर युवक की हत्या, मोर्चरी के बाहर परिजनों ने एक घंटे रास्ता जाम कर किया प्रदर्शन

जोधपुर। निकटवर्ती दइजर में टूंट की बाड़ी क्षेत्र में एक सैलून चलाने वाले युवक की हत्या कर दी गई। उसका रक्त रंजित शव शुक्रवार सुबह मंडलनाथ-आईटीबीपी रोड पर मिला। शरीर पर चाकू के कई गहरे घाव के साथ ही गला भी रेता हुआ था। इस घटना से मृतक के परिजन और रिश्तेदारों में रोष फेल गया। घटना को लेकर इन लोगों ने आज सुबह महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी के बाहर एक घंटे तक रास्ता रोक कर हत्यारों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस के उच्चाधिकारियों ने समझाइश कर मामला शांत करवाया और दोपहर में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Comments

Popular posts from this blog