25 घंटे से अधिक का बैकअप देने वाला Lenovo Yoga C630 लैपटॉप लॉन्च, कीमत होगी 83,000 रुपए

लेनोवो ने जर्मनी की राजधानी बर्लिन में चल रहे IFA शो के दौरान Yoga सीरीज के तहत अपना नया लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। इसे Yoga C630 WOS (विंडोज ऑन स्नैपड्रैगन) नाम दिया गया है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 850 प्रोसेसर पर बेस्ड दुनिया का पहला लैपटॉप है। स्नैपड्रैगन का यह प्रोसेसर पहली बार इस साल हुए कम्प्यूटेक्स इवेंट में प्रदर्शित किया गया था। लेनोवो के इस लैपटॉप में विंडोज 10 S ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह लैपटॉप एक बार चार्ज करने पर 25 घंटे से अधिक का बैटरी बैकअप प्रदान करेगा।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Comments

Popular posts from this blog