सेंसेक्स 45 अंक की गिरावट के साथ 38645 पर, निफ्टी 4 प्वाइंट ऊपर 11680 पर बंद

शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। सेंसेक्स 45.03 अंक की गिरावट के साथ 38,645.07 पर बंद हुआ। इंट्रा-डे में इसने 38,838.45 का उच्च स्तर छुआ और 38,562.21 का लो बनाया। निफ्टी की क्लोजिंग हालांकि निफ्टी की क्लोजिंग 3.70 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 11,680.50 पर हुई। कारोबार के दौरान ये 11,727.65 तक चढ़ा। सबसे निचला स्तर 11,640.10 का रहा।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Comments

Popular posts from this blog