रामदेवरा जा रहे जातरुओं के चार बच्चे मेघलासिया के तालाब में डूबे

जोधपुर। नीमच से लोक देवता बाबा रामदेव के दर्शन करने आए कुछ लोगों को छोटी सी लापरवाही बहुत भारी पड़ गई। रामदवेरा जाने के दौरान चालीस लोगों का एक ग्रुप जोधपुर से बीस किलोमीटर दूर स्थित मेघलासिया तालाब में नहाने लग गया। ग्रुप के साथ आए बच्चे भी तालाब में नहाने लग गए। तालाब से बाहर आने पर इन लोगों को पता चला कि चार बच्चे कम है। तलाश करने पर चारों के शव तालाब में मिले। एक साथ चार बच्चों की मौत होने पर कोहराम मच गया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Comments

Popular posts from this blog