स्लाटर हाउस के पास 19 कब्जों पर डाले थे नंबर, कार्रवाई से बचने के लिए कुछ लोगों ने मिटा दिए, सूची देख तोड़े
इमलीपुरा क्षेत्र में स्लाटर हाउस के आसपास से निगम ने सात घंटे में 19 अतिक्रमण तोड़े। महात्मा गांधी वार्ड के अंतर्गत यहां नजूल की जमीन पर अतिक्रमण थे। जिन अतिक्रमणों को तोड़ा वहां से 5 अगस्त को 12 जिंदा गोवंश सहित सिर, धड़ और मांस जब्त किया गया था। तोड़े गए अतिक्रमणों में पशुओं को टांगने के लिए हूक, एंगल और रस्से बंधे हुए मिले। इसी दौरान संबंधित मकानों को चिह्नित कर उन पर नंबर भी लिख दिए थे। 25 दिन पहले लिखे इन नंबरों को कुछ लोगों ने मिटा भी दिया था, लेकिन अफसरों ने नंबर डालते समय सूची तैयार कराई थी। इसी सूची के आधार पर अतिक्रमण तोड़े। इस दौरान एडीएम बीएस ईवने, एसडीएम संजीव पांडे, एडीशनल एसपी महेंद्र तारणेकर, सीएसपी मनोहर सिंह बारिया, डीएसपी संतोष कौल, निगम आयुक्त जेजे जोशी, कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली सहित, कोतवाली, मोघट और पदम नगर थाने के प्रभारी सहित पुलिस बल मौजूद था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Comments
Post a Comment