पुष्प विहार के रहवासी आईडीए के विरोध में सड़क पर उतरे, कहा - आईडीए तेरा खेल निराला, भूखंडधारियों को उलझा डाला

पुष्प विहार कॉलोनी के रहवासी शुक्रवार को इंदौर डेवलपमेंट अथॉरिटी (आईडीए) के विरोध में सड़क पर उतर आए। बड़ी संख्या में रहवासी प्रीतम लाल दुआ सभागृह पर एकत्रित हुए और यहां से रैली के रूप में कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और विरोध दर्ज करवाते हुए ज्ञापन सौंपा। रहवासियों का आरोप था कि सरकार प्रदेशभर में अवैध कॉलोनियों को वैध कर रही है, लेकिन काफी पुरानी पुष्प विहार कॉलोनी की ओर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। कॉलोनी को ना प्रशासन की ओर से ना ही नगर निगम की ओर से कोई सहयोग मिल रहा है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Comments

Popular posts from this blog