दिलों के रिश्ते जोड़ते 'राखी विथ खाकी' की पूरे देश से जुड़ गई प्रेम की डोर

मुहिम जब दिलों को जोड़ने के लिए हो, शुरुआत जब खास हो, तब मंजिलों को कारवां बढ़ता ही चला जाता है। कुछ ऐसी ही बात छत्तीसगढ़ के एक जिले बिलासपुर की पुलिस ने कर के दिखाई है। 'राखी विथ खाकी' की इस नेक पहल ने न केवल गिनीज बुक और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में पुराने रिकार्ड तोड़कर बिलासपुर पुलिस ने इतिहास रच दिया है, अपितु पूरे देश में बिलासपुर पुलिस की शुरुआत 'राखी विथ खाकी' का जुनून सिर चढ़कर बोल रहा है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Comments

Popular posts from this blog