एशियाडः सेलिंग में भारत को 3 पदक, श्वेता-वर्षा ने रजत जीता; हर्षा और वरुण-गणपति की जोड़ी को कांस्य

भारत ने 18वें एशियाई खेलों के 13वें दिन सेलिंग में एक रजत समेत तीन पदक जीते। शुक्रवार को श्वेता शेरवेगर और वर्षा गौतम की जोड़ी ने महिलाओं की 49-ईआर एफएक्स स्पर्धा में देश के लिए रजत पदक जीता। ओपन लेजर 4.7 स्पर्धा में हर्षिता तोमर तीसरे स्थान पर रहीं, उन्हें कांस्य मिला। 49ईआर पुरुष वर्ग में वरुण अशोक ठक्कर और गणपति केलपांडा चेंगप्पा की जोड़ी ने कांस्य पदक अपने नाम किया। उधर, स्क्वैश में भारतीय पुरुष टीम सेमीफाइनल में हॉन्गकॉन्ग से हार गई। उसे कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। हालांकि, महिला टीम खिताबी मुकाबले में जगह बनाने में सफल रही।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Comments

Popular posts from this blog

बिजनौर: गंगा नदी में ग्रामीणों से भरी नाव पलटी, दो शव बरामद; 11 को सुरक्षित निकाला गया और 14 लापता