Posts

इसरो: जासूसी मामले में पूर्व वैज्ञानिक नम्बी को गिरफ्तार किया जाना गैरजरूरी था- सुप्रीम कोर्ट

Image
नई दिल्ली. इसरो में 1994 में कथित जासूसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व वैज्ञानिक नम्बी नारायण को राहत दी। अदालत ने कहा कि नम्बी नारायण को गिरफ्तार किया जाना गैरजरूरी था, उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

पार्किंग विवाद में एक शख्स ने डिलीवरी बॉय पर कार चढ़ाने का प्रयास किया

Image
डिलीवरी बॉय ने शॉप के सामने खड़ी की थी स्कूटी आरोपी शराब के नशे में धुत्त था  आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

देवरिया: उफनती नदी में नाव पर सवार होकर बच्चे आते हैं पढ़ने, जिम्मेदार बोले-अब अगले साल ही पुल बन सकेगा

Image
बच्चो का कहना है कि पढ़ाई कर के अगर कुछ बनना है तो रिस्क तो लेना ही पड़ेगा। जिलाधिकारी अमित किशोर का पक्ष जानना चाहा तो उनका कहना था कि हमने इस मामले में पहले ही अपील की है इस तरह से परिजन अपने बच्चो को न भेजे। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

'दत्तो' और 'बबीता फोगाट' के किरदार पर बेस्ड फिल्म प्लान कर रहे हैं मेकर्स

Image
कंगना रनोट ने 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में दत्तो और सान्या मल्होत्रा ने 'दंगल' में बबीता फोगाट का किरदार निभाया था। सुनने में आ रहा है कि मेकर्स इन दोनों किरदारों को लेकर बैक स्टोरी में फिल्में प्लान कर रहे हैं। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

डीयू में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत तीन पदों पर जीती एबीवीपी, एनएसयूआई को एक सीट

Image
नई दिल्ली.  दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के नतीजे गुरुवार को घोषित कर दिए गए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की। वहीं, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) सिर्फ सचिव पद की सीट जीतने में कामयाब हो पाया।  आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

40 ट्रेनों से फ्लेक्सी फेयर स्कीम हटाने की तैयारी में रेलवे, सस्ते होंगे टिकट

Image
रेल यात्रियों को जल्द ही अच्छी खबर मिल सकती है। रेलवे ने 40 ट्रेनों को फ्लेक्सी फेयर योजना से हटाने की तैयारी कर ली है। फ्लेक्सी फेयर योजना दो साल पहले शुरू हुई थी। इसके तहत किराया मांग के हिसाब से घटता-बढ़ता था। लेकिन यात्रियों को सस्ती के बजाय महंगी ही टिकट मिलती थी। कभी-कभी टिकटों के दाम तो हवाई यात्रा से भी ज्यादा हो जाते थे। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

5वीं बार इंडिया आ रहे रॉकस्टार ब्रायन एडम्स, प्रभास और अमिताभ करेंगे वेलकम पार्टी होस्ट

Image
हॉलीवुड डेस्क. इंटरनेशनल राॅकस्टार ब्रायन एडम्स एक बार फिर इंडिया में म्यूजिक कन्सर्ट करने आ रहे हैं। नाइनटीज के फेमस सिंगर और ग्रैमी अवार्ड विनर ब्रायन के शो के संबंध में एक न्यूज वेबसाइट ने लिखा है- ब्रायन के शो के ओपनिंग एक्ट में प्रियंका चोपड़ा और एआर रहमान परफॉर्म करेंगे। जबकि अमिताभ और प्रभास, ब्रायन के लिए वेलकम पार्टी होस्ट करेंगे।    9 से 14 अक्टूबर तक होंगे शो : ब्रायन के शो 9 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं। पहला शाे 9 अक्टूबर को अहमदाबाद, दूसरा शो 11 अक्टूबर को हैदराबाद, तीसरा शो 12 अक्टूबर को मुंबई, चौथा शो 13 अक्टूबर को बंगलुरु और आखिरी शो 14 अक्टूबर को दिल्ली में होगा।    Touring India in October is going to be amazing! 9th October: Sardar Patel Stadium in Ahmedabad, 11th October: Hyderabad's Hitex Exhibition Centre, 12th October: Mumbai's Jio Garden, 13th… https://t.co/wfpnQM7FL8 — Bryan Adams (@bryanadams) August 25, 2018   7 साल पहले आए थे एडम्स : इसके पहले ब्रायन ने इंडिया विजिट 7 साल पहले 2011 में किया था। इसके बाद 2015 में भी उनके भारत आने की शेड्यूल बना लेकिन न

40 ट्रेनों में खत्म हो सकती है फ्लेक्सी फेयर स्कीम, सस्ते होंगे टिकट

Image
2016 में 44 राजधानी, 46 शताब्दी और 52 दुरंतों ट्रेनों में शुरू हुआ था फ्लेक्सी फेयर   योजना के तहत मांग के हिसाब से घटता-बढ़ता था किराया आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

26 साल के अमेरिकी रैपर मैक मिलर का निधन, ड्रग्स ओवरडोज के कारण आया कार्डिएक अरेस्ट

Image
हॉलीवुड डेस्क. 26 साल के अमेरिकन रैपर मैक मिलर की शुक्रवार को मौत हो गई। न्यूज वेबसाइट टीएमजेड के मुताबिक मैक ने ड्रग्स का ओवरडोज लिया था, जिसके बाद उन्हें कार्डिएक अरेस्ट आया। कैलिफोर्निया में अपने घर में मृत पाए गए मिलर ने महज 15 साल की उम्र में पहला रैप बनाया था। हालांकि उन्हें 2011 में आए एल्बम ब्लू स्लाइड पार्क से प्रसिद्धि मिली थी।    पब्लिकली हुआ था ब्रेकअप : मैक का पॉप स्टार एरियाना ग्रांडे के साथ सार्वजनिक रूप से हुआ ब्रेकअप उनके लिए बेहद दुखदायी रहा। इसके पहले दोनों लम्बे समय तक रिलेशन में रहे। एरियाना ने मैक की नशे की लत के कारण उनसे ब्रेकअप कर लिया था। इसके बाद मैक और ज्यादा नशे में रहने लगे थे।    अगस्त में रिलीज हुआ था एल्बम : मैक का 5वां एल्बम अगस्त 2018 में ही रिलीज हुआ था। मैक के निधन पर विज खलीफा और जॉन मेयर बेहद दुखी हैं। मेयर ने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक फोटो शेयर करते हुए अपना दुख व्यक्त किया है, जबकि विज, जी-ईजी और डीजे खालिद ने भी मिलर के साथ अपने फोटो शेयर किए हैं।  आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

पुणे के गडूशेठ हलवाई मंदिर में बप्पा को चढ़ाया जाएगा 126 किलो का मोदक

Image
इस मंदिर को बने तकरीबन 125 साल हो गए हैं  इसमें मेवे और सोने के वर्क का इस्तेमाल किया गया है आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

सुष्मिता सेन की उत्तराधिकारी रहीं चेल्सी स्मिथ का लिवर कैंसर से निधन, 1995 में बनी थीं मिस यूनिवर्स

Image
हॉलीवुड डेस्क.  सुष्मिता सेन के बाद 1995 में कैलिफोर्निया की चेल्सी स्मिथ मिस यूनिवर्स बनीं थीं। बाद में चेल्सी ने फिल्मों और टीवी शो में भी काम किया। चेल्सी का 45 की उम्र में निधन हो गया। वे लिवर कैंसर से पीड़ित थीं। चेल्सी के निधन पर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने दुख व्यक्त करते हुए ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वे चेल्सी को क्राउन पहना रही हैं।  I loved her smile & that generous spirit!!! Rest in peace my beautiful friend @Chelsi_Smith #MissUniverse1995 Dugga Dugga 🙏 pic.twitter.com/rm63b98Q72 — sushmita sen (@thesushmitasen) September 9, 2018   एक्ट्रेस और जज भी थीं चेल्सी : सुष्मिता ने ट्वीट में लिखा है- "मुझे उनकी मुस्कराहट और परिपक्व व्यक्तित्व बहुत पसंद था। मेरी प्यारी दोस्त और 1995 की मिस यूनिवर्स चेल्सी स्मिथ की आत्मा को शांति मिले।"  चेल्सी ने डॉक्युमेंट्री 'The History of the Bathing Suit' में भी काम किया था। 2003 में वे फिल्म 'Playas Ball' में नजर आई थीं। 2006 के मिस टीन यूएसए की जज और 2016 में मिस पेरू ब्यूटी पजेंट में गेस्ट जज रही थीं।

अच्छी हिंदी आती है तो आप कमा सकते हैं 10 से 15 हजार रुपए महीने

Image
नई दिल्ली. आज हिंदी दिवस के अवसर पर हम आपको हिंदी की ऐसी खासियत के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको हर आदमी अनदेखा करता है। अगर आपको हिंदी में महारत हासिल है तो आप इसे कमाई का जरिया भी बना सकते हैं। जहां पिछले कुछ सालों में इंटरनेट की दुनिया में हिंदी का चलन बढ़ा है, वहीं हिंदी लिखने वालों के लिए कई विकल्प भी खुले हैं। जहां आप घर बैठे भी काम करके पैसे कमा सकते हैं। आज 14 सितंबर को हिंदी दिवस के मौके पर हम आपको ऐसे ही कुछ ऑप्शंस के बारे में बता रह हैं। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

एलेस बाल्डविन ने जस्टिन और हैली को दी मैरिज एडवाइस, कहा- ज्यादा समय साथ में बिताएं

Image
हॉलीवुड डेस्क.  हॉलीवुड स्टार एलेस बाल्डविन ने अपनी भतीजी और मॉडल हैली बाल्डविन को उनके मंगेतर सिंगर जस्टिन बीबर की सफल शादीशुदा लाइफ के लिए सलाह दी है। एलेस टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में द पब्लिक के प्रीमियर पर पहुंचे थे।   एलेस ने बताया अपना किस्सा : ई-टॉक वेबसाइट को दिए एक इंटरव्यू में एलेस ने अपना किस्सा सुनाया। जहां उन्होंने कहा कि - "मेरी शादी को कुछ ही समय हुआ है। साढ़े चार साल के दौरान मेरे और हिलेरिया के चार बच्चे हो चुके थे। मुझे जब भी कोई फिल्म करने महीने भर घर से बाहर रहने कहा जाता तो मैं उनको अपनी फैमिली साथ ले जाने कहता हूं। अगर वे एग्री नहीं करते तो मैं फिल्म छोड़ देता हूं क्योंकि मैं परिवार से दूर नहीं रह सकता।"    ज्यादा समय साथ बिताएं : एलेस ने कहा- मैंने देखा है जो लोग जल्दी शादी कर लेते हैं वे उम्र में बहुत छोटे होते हैं। अभी इनका करियर स्टारडम में हैं। इसलिए इनकी पहली प्राथमिकता इनका परिवार होना चाहिए। इसलिए मैं चाहता हूं कि दोनों ज्यादा से ज्यादा समय साथ रहें। यही एक सफल शादीशुदा लाइफ का राज है।  आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

120 दिन से भूख हड़ताल पर है यूक्रेनियन फिल्म मेकर ओलेग सेंटसॉव, वेनिस जूरी ने की रिहाई की मांग

Image
हॉलीवुड डेस्क.  वेनिस फिल्म फेस्टिवल जूरी ने जेल में कैद यूक्रेन के फिल्म मेकर ओलेग सेन्टसोव की रिहाई की मांग की है। गौरतलब है कि रशियन गवर्नमेंट ने क्रीमिया में आतंकवादी हमले की साजिश करने आरोप में अगस्त 2015 में सेन्टसोव को 20 साल की सजा सुनाई थी। फिलहाल वे याकुत्सक जेल में बंद हैं।    जूरी ने कहा जेल में मरने नहीं देंगे : जूरी के मेम्बर्स एक्ट्रेस नाओमी वॉट्स, एक्टर क्रिस्टोफ वॉल्ट्ज और डायरेक्टर गिलेरो डेल टोरो ने यूरोपियन फिल्म एकेडमी और पेन अमेरिका के साथ मिलकर ओलेग को रिहा करने अपील की है। जूरी का कहना है कि वे उन्हें जेल में इस तरह नहीं मरने देंगे।    अोलेग ने नहीं मांगी माफी : ओलेग ने अपने ऊपर लगे आरोपों को मानने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से भी माफी मांगने से मना कर दिया। 14 मई 2018 से ओलेग यूक्रेनी नेताओं की रिहाई की मांग कर रहे हैं। लॉयर ने कहा खतरे में हैं ओलेग : हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के अनुसार पिछले 120 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे ओलेग के लॉयर डिमिट्री डिंज ने बताया कि ओलेग को... आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डा

महिला के बैग से मोबाइल निकालकर भागा चोर, पकड़ा गया

Image
कुछ देर बाद चोर टिकट काउंटर के पास टहलता हुआ दिख गया   महिला ने उसे पहचान लिया और पकड़कर शोर करने लगी  आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

1950 के कोरियन वॉर पर बन रही फिल्म जंगसारी 9.15, मेगन फॉक्स बनेंगी जर्नलिस्ट

Image
हॉलीवुड डेस्क. 1950 में हुए कोरियन वाॅर पर साउथ कोरिया का एक प्रोडक्शन हाउस 'ताइवन एंटरटेनमेंट' फिल्म बना रहा है- जंगसारी। इस फिल्म में हॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस मेगन फॉक्स भी नजर आएंगी। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार फॉक्स ने अपने किरदार की तैयारी शुरू कर दी है, वे इन दिनों हिगिन्स को स्टडी करके उनके कैरेक्टर में ढलने की कोशिश कर रही हैं।     रीयल लाइफ कैरेक्टर निभाएंगी मेगन : फिल्म में मेगन मारग्रीट हिगिन्स का किरदार निभाएंगी। हिगिन्स उस वक्त न्यूयॉर्क हेराल्ड ट्रिब्यून की वॉर करसपोन्डेंट थीं। 1951 में हिगिन्स पहली महिला थीं, जिन्हें उनकी किताब वॉर इन कोरिया के लिए पुल्तिजर अवार्ड फॉर फॉरेन करसपोन्डेंट मिला था।    ये है फिल्म का आधार : फिल्म मुख्य रूप से जंगसा लैंडिंग ऑपरेशन पर बेस्ड होगी। यह घटना इंचियाॅन वॉर का केन्द्र बिंदु थी। इस ऑपरेशन को उस वक्त के यूएस जनरल डगलस मैगऑर्थर ने कमांड किया था। हालांकि कोरियन वॉर पर इससे पहले भी फिल्म 'आॅपरेशन क्रोमाइट' बन चुकी है।  आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

जहानाबाद के एएसपी संजीव कुमार की सेवा सीआरपीएफ को वापस

Image
पद की गरिमा के अनुरूप कार्य नहीं करने का मामला आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

परफॉर्मेंस अच्छी, कैमरा और डिजाइन एवरेज लेकिन बैटरी थोड़ी कमजोर

Image
गैजेट डेस्क. चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने कुछ दिन पहले भारत में अपने तीन नए बजट स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। इनमें से मीडियम सेगमेंट वाले Redmi 6 की पहली सेल 10 सितम्बर को आयोजित की गई थी। फोन की अगली सेल 17 सितम्बर को होनी है। फोन के बेस मॉडल की कीमत 7,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन खरीदने से पहले इसका रिव्यू जरूर पढ़ लें।   स्पेसिफिकेशन्स:   डिस्प्ले 5.45 इंच रिजॉल्यूशन 720 x 1440 पिक्सल प्रोसेसर 2GHz ऑक्टा-कोर हीलियो पी22 रैम 3 जीबी/ 4 जीबी स्टोरेज 32 जीबी/ 64 जीबी फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा 12+5 मेगापिक्सल बैटरी 3000mAh सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट सेंसर/ फेस अनलॉक कनेक्टिविटी ड्युअल सिम, 4G VoLTE आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

देह व्यापार के दलदल में फंसी युवती के दर्द को दिखाती है फिल्म, मृणाल की एक्टिंग बढ़िया

Image
क्रिटिक रेटिंग 3.5/5 स्टार कास्ट विक्की कौशल, तापसी पन्नू, अभिषेक बच्चन डायरेक्टर तबरेज नूरानी प्रोड्यूसर डेविड वूमार्क, तबरेज नूरानी जोनर थ्रिलर ड्रामा ड्यूरेशन 120 मिनट     कहानी: तबरेज नूरानी की फिल्म लव सोनिया देश में होने वाले देह व्यापार की असली छवि प्रस्तुत करती है। नूरानी हमें ऐसी दुनिया में ले जाते हैं जहां पर मां-बाप अत्यधिक गरीब होने पर लड़की को बेचना ठीक समझते हैं। पिता (आदिल हुसैन ) निराशा के कगार पर है और आत्महत्या का विचार कर रहा है क्योंकि उसकी जमीन बंजर हो चुकी है और कर्ज बढ़ता जा रहा है।   उसकी दो बेटियां हैं सोनिया (मृणाल ठाकुर) और प्रीति (रिया सिसौदिया) जिनके साथ उसका प्यार और नफरत का रिश्ता है। वह उन्हें इसलिए पसंद नहीं करता क्योंकि वह बेटा चाहता था। जब पिता प्रीति का सौदा कर देता है तो सोनिया इसका विरोध करती है और अपनी बहन को वापस लाने के लिए घर से भाग जाती है। सोनिया भी मुंबई की वेश्यावृति की अंधेरी दुनिया में फंस जाती है। वेश्यालय का मालिक फैजल (मनोज वाजपेयी) चालक और षडयंत्रकारी है।... आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

आज का पंचांग: शुक्रवार 14 सितंबर 2018, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Image
आज शुक्रवार को विशाखा नक्षत्र में दिन की शुरुआत होने से मातंग नाम का शुभ योग बन रहा है। जो कि पूरे दिन और रात तक रहेगा। वहीं सूर्य-चंद्रमा की स्थिति से वैधृति नाम के शुभ योग में दिन की शुरुआत हो रही है। ये योग रात 11 बजकर 17 मिनट तक रहेगा। वहीं प्रतिपदा तिथि में दिन की शुरुआत हो रही है जो कि शाम 4 बजकर 17 मिनिट तक रहेगी। तिथि, वार और ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति के कारण शुभ कामों के लिए दिन ठीक नहीं कहा जा सकता है। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें