120 दिन से भूख हड़ताल पर है यूक्रेनियन फिल्म मेकर ओलेग सेंटसॉव, वेनिस जूरी ने की रिहाई की मांग

हॉलीवुड डेस्क.  वेनिस फिल्म फेस्टिवल जूरी ने जेल में कैद यूक्रेन के फिल्म मेकर ओलेग सेन्टसोव की रिहाई की मांग की है। गौरतलब है कि रशियन गवर्नमेंट ने क्रीमिया में आतंकवादी हमले की साजिश करने आरोप में अगस्त 2015 में सेन्टसोव को 20 साल की सजा सुनाई थी। फिलहाल वे याकुत्सक जेल में बंद हैं।    जूरी ने कहा जेल में मरने नहीं देंगे : जूरी के मेम्बर्स एक्ट्रेस नाओमी वॉट्स, एक्टर क्रिस्टोफ वॉल्ट्ज और डायरेक्टर गिलेरो डेल टोरो ने यूरोपियन फिल्म एकेडमी और पेन अमेरिका के साथ मिलकर ओलेग को रिहा करने अपील की है। जूरी का कहना है कि वे उन्हें जेल में इस तरह नहीं मरने देंगे।    अोलेग ने नहीं मांगी माफी : ओलेग ने अपने ऊपर लगे आरोपों को मानने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से भी माफी मांगने से मना कर दिया। 14 मई 2018 से ओलेग यूक्रेनी नेताओं की रिहाई की मांग कर रहे हैं। लॉयर ने कहा खतरे में हैं ओलेग : हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के अनुसार पिछले 120 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे ओलेग के लॉयर डिमिट्री डिंज ने बताया कि ओलेग को...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Comments

Popular posts from this blog