1950 के कोरियन वॉर पर बन रही फिल्म जंगसारी 9.15, मेगन फॉक्स बनेंगी जर्नलिस्ट

हॉलीवुड डेस्क. 1950 में हुए कोरियन वाॅर पर साउथ कोरिया का एक प्रोडक्शन हाउस 'ताइवन एंटरटेनमेंट' फिल्म बना रहा है- जंगसारी। इस फिल्म में हॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस मेगन फॉक्स भी नजर आएंगी। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार फॉक्स ने अपने किरदार की तैयारी शुरू कर दी है, वे इन दिनों हिगिन्स को स्टडी करके उनके कैरेक्टर में ढलने की कोशिश कर रही हैं।     रीयल लाइफ कैरेक्टर निभाएंगी मेगन : फिल्म में मेगन मारग्रीट हिगिन्स का किरदार निभाएंगी। हिगिन्स उस वक्त न्यूयॉर्क हेराल्ड ट्रिब्यून की वॉर करसपोन्डेंट थीं। 1951 में हिगिन्स पहली महिला थीं, जिन्हें उनकी किताब वॉर इन कोरिया के लिए पुल्तिजर अवार्ड फॉर फॉरेन करसपोन्डेंट मिला था।    ये है फिल्म का आधार : फिल्म मुख्य रूप से जंगसा लैंडिंग ऑपरेशन पर बेस्ड होगी। यह घटना इंचियाॅन वॉर का केन्द्र बिंदु थी। इस ऑपरेशन को उस वक्त के यूएस जनरल डगलस मैगऑर्थर ने कमांड किया था। हालांकि कोरियन वॉर पर इससे पहले भी फिल्म 'आॅपरेशन क्रोमाइट' बन चुकी है। 

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Comments

Popular posts from this blog