देह व्यापार के दलदल में फंसी युवती के दर्द को दिखाती है फिल्म, मृणाल की एक्टिंग बढ़िया

क्रिटिक रेटिंग 3.5/5 स्टार कास्ट विक्की कौशल, तापसी पन्नू, अभिषेक बच्चन डायरेक्टर तबरेज नूरानी प्रोड्यूसर डेविड वूमार्क, तबरेज नूरानी जोनर थ्रिलर ड्रामा ड्यूरेशन 120 मिनट     कहानी: तबरेज नूरानी की फिल्म लव सोनिया देश में होने वाले देह व्यापार की असली छवि प्रस्तुत करती है। नूरानी हमें ऐसी दुनिया में ले जाते हैं जहां पर मां-बाप अत्यधिक गरीब होने पर लड़की को बेचना ठीक समझते हैं। पिता (आदिल हुसैन ) निराशा के कगार पर है और आत्महत्या का विचार कर रहा है क्योंकि उसकी जमीन बंजर हो चुकी है और कर्ज बढ़ता जा रहा है।   उसकी दो बेटियां हैं सोनिया (मृणाल ठाकुर) और प्रीति (रिया सिसौदिया) जिनके साथ उसका प्यार और नफरत का रिश्ता है। वह उन्हें इसलिए पसंद नहीं करता क्योंकि वह बेटा चाहता था। जब पिता प्रीति का सौदा कर देता है तो सोनिया इसका विरोध करती है और अपनी बहन को वापस लाने के लिए घर से भाग जाती है। सोनिया भी मुंबई की वेश्यावृति की अंधेरी दुनिया में फंस जाती है। वेश्यालय का मालिक फैजल (मनोज वाजपेयी) चालक और षडयंत्रकारी है।...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Comments

Popular posts from this blog