LG G7+ ThinQ भारत में लॉन्च, वायरलैस चार्जिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ 16+16 MP का है कैमरा

गैजेट डेस्क. दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी (LG) ने अपने नए स्मार्टफोन LG G7+ ThinQ को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 39,990 रुपए रखी है और यह एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल होगा। इसकी बिक्री 10 अगस्त से की जाएगी। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की घोषणा मई में की थी। LG का यह स्मार्टफोन वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट है। QC3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने के साथ-साथ यह स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।   2 टेराबाइट (TB) तक बढ़ाई जा सकती है स्टोरेज : कंपनी ने 6.1 इंच वाले इस स्मार्टफोन में QHD+ रिजॉल्यूशन के साथ फुल विजन सुपर ब्राइट डिस्प्ले दिया है। LG का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर आधारित है। यह 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में आ रहा है। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इसकी स्टोरेज को 2 टेराबाइट (TB) तक बढ़ाया जा सकता है।   कैमरा करता है 19 मोड सपोर्ट : फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन के रियर में दो कैमरे दिए हैं। इनमें से पहला f/1.9 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल वाला लेंस है, जिसका व्यू...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Comments

Popular posts from this blog

बिजनौर: गंगा नदी में ग्रामीणों से भरी नाव पलटी, दो शव बरामद; 11 को सुरक्षित निकाला गया और 14 लापता