नहर में गिरा पेंटर, डेंटर ने पहले पगड़ी फेंकी, फिर टहनी पर चढ़ निकाला बाहर

चमकौर साहिब (रोपड़)। सरहिंद नहर के पुल पर से एक व्यक्ति का अचानक पैर स्लिप होने नहर के तेज पानी के बहाव में बह गया और पास से गुजरते युवकों ने करीब 200 मीटर दूर जाकर उक्त व्यक्ति को नहर से बाहर निकल लिया। व्यक्ति की पहचान जोगी पुत्र धर्मपाल वासी गांव चमकौर साहिब के रूप में हुई।   मिली जानकारी के अनुसार स्कूटर सवार जोगी जो पेंटर का काम करता है, वह 5.30 बजे स्कूटर पर पुल की तरफ आ रहा था। इस दौरान स्कूटर सरहिंद नहर पुल के बीच में बंद हो गया और जब वह स्कूटर को किक मारकर स्टार्ट करने की कोशिश कर रहा था तो किक से पैर स्लिप होने के कारण वह पुल के किनारे पर से असंतुलित होकर नहर में बह गया। नहर का बहाव तेज होने के कारण वह 200 मीटर दूर तक बह गया। इस दौरान उसके हाथ में झाड़ी आ गई जिसे उसने पकड़ लिया। इसके बाद नजदीक से गुजर रहे लोगों ने उसे झाड़ियों में फंसा देखा। तभी वहां मौजूद कुछ लोग नहर के किनारे से होते हुए युवक के पास गए।   इस दौरान ही मलकीत सिंह जो डेंटर का काम करता है, ने अपने सिर पर बांधी पगड़ी उसकी तरफ फेंकी, जिसे उसने पकड़ लिया और उसके बाद तीन-चार लोगों ने करीब आधा घंटे...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Comments

Popular posts from this blog