वकीलों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, पुतले की शवयात्रा निकालकर दहन किया

कोटा. शहर में राजस्थान हाईकोर्ट बैंच स्थापना की मांग को लेकर अभिभाषक परिषद के आह्वान पर बुधवार को भी वकीलों का आंदोलन 15वें दिन भी जारी रहा। इस आंदोलन के तहत वकीलों ने राजस्थान सरकार के पुतले की शवयात्रा निकालकर एरोड्रम सर्किल पर दहन किया। साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। परिषद की ओर से गणेश चतुर्थी पर गुरुवार को वकील अपने-अपने क्षेत्र में गणेश पंडालों पर पैम्फलेट वितरण करेंगे और जनता को इस मांग के बारे में जानकारी दी जाएगी।   15 दिन से आंदोलन कर रहे वकील   परिषद के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वकीलों ने दोपहर 12 बजे राजस्थान सरकार के पुतले की शवयात्रा अदालत परिसर से शुरू हुई। जो नयापुरा, सरोवर रोड, गीता भवन, गुमानपुरा चौराहा और घोड़े वाले बाबा चौराहा होते हुए एरोड्रम सर्किल पर पहुंची। जहां वकीलों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। परिषद के अध्यक्ष मनोज पुरी ने कहा कि पिछले 15 दिन से वकील आंदोलन कर रहे हैं। किंतु सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। जनप्रतिनिधि सुन नहीं रहे हैं।   यदि गौरव यात्रा से पूर्व हाईकोर्ट बैंच...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Comments

Popular posts from this blog

बिजनौर: गंगा नदी में ग्रामीणों से भरी नाव पलटी, दो शव बरामद; 11 को सुरक्षित निकाला गया और 14 लापता