6 साल की वारंटी के साथ आया Mijia Smart AC, हीटर की तरह भी किया जा सकता है इस्तेमाल

गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी श्याओमी अपना प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाती जा रही है। स्मार्ट टीवी के बाद होम अप्लायन्स कैटेगरी में कंपनी ने सस्ता स्मार्ट एयर कंडीशनर 'Mijia' (मीजिया) लॉन्च किया है। चीनी एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक इसकी कीमत 1,999 युवान (करीब 20,300 रुपए) रखी गई है। 6 साल की वारंटी के साथ कंपनी का दावा है कि यह AC काफी एनर्जी एफिशियंट भी है। इसे हीटर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।   -इस AC की बॉडी को एंटी-यूवी एबीएस पॉलिमर राल का इस्तेमाल करके बनाया गया है। कंपनी ने इस AC को मैट फिनिशिंग दी है। इस AC को आधुनिक तरीके से डिजाइन किया गया है। कंपनी का कहना है कि इस AC ने 2017 में Good Design Gold Award जीता था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Comments

Popular posts from this blog

बिजनौर: गंगा नदी में ग्रामीणों से भरी नाव पलटी, दो शव बरामद; 11 को सुरक्षित निकाला गया और 14 लापता