इससे मिलेगी 5Gbps की डाउनलोडिंग स्पीड, लेकिन कैसे करेगा काम? 10 सवाल-जवाब में जानें सबकुछ

गैजेट डेस्क. लेनोवो ने हाल ही में अपने मोटोरोला ब्रांड के तहत Moto Z3 लॉन्च किया है। ये स्मार्टफोन इसी साल जून में लॉन्च हुए Moto Z3 Play का प्रीमियम वर्जन है। इसकी खासियत ये है कि 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा, जिसके लिए 5G Moto Mod की जरूरत होगी। कंपनी अगले साल तक 5G Moto Mod भी लॉन्च कर देगी, जिसे स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट करके 5G का इस्तेमाल किया जा सकता है।    5G Moto Mod के लिए कंपनी की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं, हालांकि ये अभी सिर्फ अमेरिका के लिए ही है। Moto Z3 को भी फिलहाल अमेरिका में ही लॉन्च किया गया है और इसमें 4 जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। जिसकी कीमत 480 डॉलर (करीब 33 हजार रुपए) रखी गई है। इसलिए आज हम बताने जा रहे हैं 5G Moto Mod से जुड़ी सभी जरूरी बातें।   सवाल 1. 5G Moto Mod क्या है? जवाब : असल में ये एक तरह की स्मार्टफोन एसेसरीज है, जिसे रियर पैनल पर कनेक्ट किया जा सकता है।  इसके जरिए 5G कनेक्टिविटी को फोन से कनेक्ट कर सकते हैं।    सवाल 2. ये कब तक अवेलेबल होगा? जवाब : फिलहाल इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं और माना जा रहा है कि 2019 तक इसको लॉन्च किया जा...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Comments

Popular posts from this blog

बिजनौर: गंगा नदी में ग्रामीणों से भरी नाव पलटी, दो शव बरामद; 11 को सुरक्षित निकाला गया और 14 लापता