15 किलो डोडा-पोस्त चूरा समेत तस्कर गिरफ्तार, एमपी से पंजाब ले जा रहा था

अजमेर. रामदेवरा मेले के दौरान ट्रेनों और रेलवे परिसरों में असामाजिक तत्वों द्वारा गड़बड़ी फैलाने की आंशका के मद्देनजर जीआरपी पुलिस अधीक्षक श्वेता धनकड़ के निर्देश पर की जा रही विशेष चैकिंग के दौरान गुरुवार को जीआरपी थाना अजमेर के दल ने एमपी के मादक पदार्थ तस्कर को 15 किलो डोडा- पोस्त समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी अवैध रूप से डोडा-पोस्त एमपी के जावद से पंजाब ले जा रहा था।   अजमेर जीआरपी थाना प्रभारी महेश चंद्र ने बताया कि जीआरपी एसपी आईपीएस श्वेता धनकड़ के निर्देशानुसार तलाशी अभियान के तहत गठित टीम रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रही थी। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति दो बैग सहित संदिग्ध अवस्था में मिला। आरोपी एमपी के नीमच के निकट जावद का निवासी सुनील ने बताया कि वह अवैध रूप से नशीला पदार्थ पंजाब ले जा रहा था। उसके पास मिले एक बैग मेें आठ किलो तथा दूसरे बैग में सात किलो डोडा पोस्त चूरा मिला।   राज्य में डोडा-पोस्त की बिक्री पर है रोक, आबकारी विभाग ने आवंटित नहीं की दुकानें   राजस्थान में पिछले साल अप्रैल से डोडा पोस्त की बिक्री बंद हो कर दी...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Comments

Popular posts from this blog